logo

आज 77 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम खानपुर दांडी विकासखंड प्रतापपुर प्रयागराज स्थित कोडापुर एफपीओ के कार्य क्षेत्

आज 77 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम खानपुर दांडी विकासखंड प्रतापपुर प्रयागराज स्थित कोडापुर एफपीओ के कार्य क्षेत्र में इफको द्वारा निशुल्क नीम वितरण कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री विकास यादव जी थे जबकि अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री BD सिंह जी ने किया।
कार्यक्रम में लगभग 50 महिलाओं सहित आसपास के डेढ़ सौ से अधिक प्रगतिशील किसानों एवं सम्मानीय ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आसपास के पर्यावरण चाहे वह मृदा का स्वास्थ्य से हो या मानव के स्वास्थ्य से हो उसके बारे में जागरूक करना था।
इफको की तरफ से आए हुए सभी बंधुओं को 15 सौ से अधिक नीम के पेड़ों का निशुल्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम में इफको के क्षेत्र प्रबंधक श्री अक्षय कुमार पांडे जी ने किसानों को रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग को कम करते हुए उसके विकल्प के रूप में ज्यादा से ज्यादा नैनो तकनीकी द्वारा उत्पादित इफको के नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के उपयोग करने की सलाह दी।
आने वाला समय नैनो तकनीकी द्वारा उत्पादित उर्वरकों का ही है इसलिए किसानों से अपेक्षा है कि वह पुराने एवं पारंपरिक उर्वरकों को धीरे-धीरे कम करते हुए नैनो उर्वरकों के इस्तेमाल की तरफ अपने कदम बढ़ाए एवं अपने जल। मिट्टी, वायु एवं स्वयं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाये।
श्री BD सिंह साहब ने नए जमाने के उर्वरक किसानों की उपज को बढ़ाने के साथ-साथ उनकी गुणवत्ता भी बनाए रखती है जो हर एक प्राणी के लिए स्वास्थ्यवर्धक है।
माननीय ब्लाक प्रमुख जी के हाथों से किसानों को निशुल्क नियम के पौधे वितरित किए गए।
FPO कोल्हापुर के निदेशक श्री रणजीत सिंह जी ने आज के कार्यक्रम का संचालन किया एवं आए हुए सभी गणमान्य लोगों को अपना धन्यवाद ज्ञापन दिया।

16
2360 views
  
1 shares